About Me

My photo
MUMBAI, MAHARASHRA, India
BANKER FOR 16 YEARS, SELF EMPLOYED FOR LAST 7 YEARS

08 November, 2022

सूर्य / चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं ? SUN / MOON ECLIPS DO's AND DON'Ts

 यहाँ सूर्य ग्रहण के बारे में कुछ परामर्श दिए गए हैं जो आप निश्चित तौर पर जानते होंगे:

1.सूर्य ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करें

2.ग्रहण से कम से कम दो घंटे पहले भोजन करें

3.सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद ताजा भोजन खाएं

4.ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य को देखने से बचना चाहिए

5.ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचें

6.सूर्य ग्रहण के दौरान ध्यान करें

गर्भवती महिलाएं ग्रहण पर बरतें ये खास सावधानियां

  • ग्रहण के दौरान सूर्य की किरणें दूषित होती हैं। इसलिए गर्भवती महिलाएं को नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें।
  • गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद नहाना चाहिए।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान नुकीली चीजें का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान सोना अशुभ माना जाता है। इसलिए गर्भवती महिलाएं ग्रहण पर सोएं। बल्कि सूर्य से जुड़े मंत्रों का लगातार जाप करते रहना चाहिए।
  • ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना-पीना चाहिए।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पास दूर्वा घास रखनी चाहिए।

चंद्र ग्रहण के दौरान न करें ये काम

  • चंद्र ग्रहण का सूतक न तो भोजन बनाएं और न ही पहले का बना हुआ खाएं.
  • चंद्र ग्रहण से पहले ही खाने पीने वाले वस्तुओं में तुलसी का पत्ता डालकर और जिस पात्र में रखा है उसमें गाय का गोबर लगाकर रख दें.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें, वे ग्रहण काल के दौरान न तो सोएं और न ही कुछ खाएं. इस दौरान गर्भवती महिलाएं नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें.
  • चंद्र ग्रहण के सूतक काल के दौरान घर के मंदिर में देवी-देवाताओं की प्रतिमाओं को ढक कर रखें. इस दौरान पूजा पाठ बिल्कुल न करें.
  • ग्रहण का समय अशुभ माना जाता है ऐसे में इस दौरान किसी भी नए कार्य की शुरुआत न करें.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान न तो सोएं और न ही यात्रा करें.