25 September, 2009

Navratri Aarti - Hindi

During this Nine night Hindu Goddess, Please accept Aarti in Hindi for all of us.
अंबे तू हे जगद अंबे काली, जय दुर्गे गब्बर वाली, तेरे ही गुन गाये भारती, ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती
तेरे भक्तजनों पर माता, घिर पड़ी है भारी, दानव दल पर टूट पडो, माँ कर के सिंह सवारी
सो सो सिंहो से है बलसाली, है दस भुजा वाली, दुखियों के दुःख निवारती, ओ मैया ............
माँ तेरा है इस जग मैं, बड़ा ही निर्मल नाता, ऊंट कपूत सुने है पर ना, माता सुनी कुमाता
सब पे करुना बरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली, दुखियों के दुःख निवारती ओ मैया ............
ना मांगे हम धन और दौलत, ना चांदी ना सोना, हम तो मांगे माँ तेरे मन मैं, एक छोटा सा कौना
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली, सदिओं के सत् को संवारती, ओ मैया ...................





No comments:

Post a Comment